Reet exam : रीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल
Reet exam का परिणाम जारी हो चुका है जो भी कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे अधिकृत वेबसाइट से apply कर सकते हैं;
Rajasthan eligibility exam: राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) 2025 राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 एवं 28 फरवरी 2025 को आयोजित की गयी थी, परीक्षा पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स RBSE द्वारा जल्द ही REET Answer Key 2025 प्रकाशित की जा सकती है। Reet परीक्षा की उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगी I
Reet Answer key 2025 से प्रश्न उत्तरों के लिए अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई तिथियों में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी है।
उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी अंक
राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए क्वालिफाइंग अंक पहले ही अंकित कर दिए गए हैं। श्रेणी के अनुसार लेवल 1 एवं लेवल 2 के लिए उत्तीर्णनांक निर्देशित हैं I
सामान्य श्रेणी: 60 प्रतिशत अंक तय किये गए हैं
एसटी: 55 प्रतिशत (TSP: 36%)
एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 55 प्रतिशत
एक्स सर्विसमैन/ विडो: 50 प्रतिशत
पीडब्ल्यूडी: 40 फीसदी
परिणाम होंगे जल्द घोषित
उत्तर कुंजी आपत्तियों का निराकरण बोर्ड द्वारा किया जायेगा। Iफाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी के अंसार अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। परिणामो के साथ फाइनल आंसर की भी तैयार हो जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी फाइनल होगीI
जानें कितने स्टूडेंट्स ने किया था पार्टिसिपेट
राजस्थान योग्यता परीक्षा में 1429800 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। लेवल 1 के परीक्षा हेतु 346625, लेवल 2 एग्जाम के लिए 968501 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया वहीं दोनों लेवल के लिए 114696 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
Reet exam राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में जो कैंडिडेट्स को अनिवार्य योग्यताएं पूरी करनी जरूरी हैं:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए
प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या बीएलएड या शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा होना चाहिए