Neet UG exam: नीट यूजी परीक्षा के लिए 7 मार्च तक होंगे आवेदन, इस लिंक से करें आवेदन

नीट UG के किये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई करें;

Update:2025-03-02 14:17 IST

NEET UG EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG के लिए अधिसूचना प्रकाशित हुई है I नीट यूजी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7मार्च 2025 निर्धारित की गयी है।,

इस लिंक से करें आवेदन 

जो भी अभ्यर्थी उपरोक्त परीक्षा के लिए सक्षम हैं वे NTA की अधिकृत वेबसाइट neet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के पूर्व जरूरी निर्देश आवश्यक तौर पर जान लें ताकि पंजीकरण के समय किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े |

एक माह पूर्व शुरू हुई थी प्रक्रिया

Neet Ug 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक. माह पूर्व 7 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हुई थी। जिन भी कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नही किया है वे समय रहते अप्लाई कर दें .

ऐसे करें अप्लाई 

NEET UG 2025 के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम

आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट जरें । तदुपरान्त निर्देशित रजिस्ट्रेशन लिंक NEET(UG)-2025 is LIVE! पर जाएं ।

अब पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें

डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।

इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

हेल्पडेस्क नंबर पर करें सम्पर्क 

NEET (UG) – 2025 के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन कर रगे हैं उनके लिए NTA द्वारा नवनीतम जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर जारी किया गया है I अभ्यर्थी 011-40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।"

Tags:    

Similar News