Education Budget 2025: बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए क्या है खास, जानें महत्वपूर्ण योजनाएं

Education budget : केंद्रीय बजट में शिक्षा के लिए अहम योजनाएं लागू क़ी गयी हैं;

Update:2025-02-01 12:49 IST

Union Budget 2025 : देश क़ी वित्तमंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण द्वारा सत्र 2025 का बजट प्रस्तुत किया जा रहा. प्रत्येक क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ विशेष योजनाएं बजट में शामिल क़ी गयी हैI इन सबके मध्य शिक्षा क्षेत्र को भी कई सारी नयी और बेहतरीन योजनाएं लागू क़ी जा रही हैं I इस बजट में कौशल शिक्षा से लेकर फेलोशिप और सरकारी स्कूल से लेकर IIT इंडस्ट्री को भी शानदार अवसर दिए गए हैं चलिए जानते हैं क्या है बजट में विशेष 

भारतीय भाषाओ का डिजिटलकरण 

बजट में भारतीय भाषाओ का विशेष ध्यान रखा गया है I इस बात को ध्यान में रखते हुए बजट में निर्मला सीतारमण जी द्वारा भारतीय भाषा पुस्तक योजना क़ी शुरुवात की गयी है. भारतीय भाषा का डिजिटलीकारण किया जाएगाI यानि भारतीय भाषा से संबंधित पुस्तके डिजिटल तरीके से प्राथमिक और उच्च शिक्षा की किताबें उपबल्ध कराई जाएंगी.

देश क़ी 5, IIT पर होगा विशेष ध्यान 

केंद्र सरकार द्वारा बजट में IIT के लिए विशेष प्रकाश डाला गया है I इसके तहत आगामी दिनों में  पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी संरचना उपलब्ध क़ी जाएगी I विशेष तौर पर बिहार की राजधानी पटना में मौजूद आईआईटी का विस्तार किया जाएगा.

युवाओं को भी मिला उपहार 

युवा देश का भविष्य है I इनपर देश का दारोमदार होता है इन्हे कैसे बजट में भूला जा सकता है I युवाओं क़ी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए पांच नेशनल सेंटर स्थापित किये जाएंगे जहाँ बच्चों को शिक्षित किया जाएगा . यहां ग्लोबल विशेषज्ञों की मदद से कौशल के क्षेत्र में विस्तृत कार्य किया जाएगा 

एआई की शिक्षा पर रहेगा फोकस

वित्त मंत्री द्वारा AI शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की शिक्षा हेतु देश में बेहतरीन संस्थान स्थापित होंगे I मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें विस्तृत क़ी जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे 2025-26 में 200 केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे।

 इंटरनेट ब्रॉड बैंड क़ी व्यवस्था लागू होंगी सभी सेकंडरी स्कूल में 

सरकारी स्कूल में आज के समय में भी कई बच्चे पढ़ते हैंI इसलिए सरकारी स्कूलों पर विशेष ध्यानार्थ रहा है.सरकारी सेकेंड्री स्कूल में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की व्यवस्था क़ी जाएगी. 

फेलोशिप पर फोकस 

इस सत्र के बजट में फेलोवशिप योजना को भी शामिल.किया गया है अगले पांच बरस में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए 10 हजार फेलोशिप प्रदान क़ी जाएगी. इसके माध्यम से सरकार का उद्देश्य शोध कार्य जैसे कार्यों को बढ़ावा देना है.

IIT का सुधरेगा इंफ्रास्ट्रक्चर 

निर्मला सीतारमण ने बताया है कि देश के कुल 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या पिछले दस साल में दोगुनी हुई है. आईआईटी पटना के हॉस्टल और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा..

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 10 हजार सीट 

चिकित्सा में करियर बनाने क़ी चाह रखने वालो के लिए बेहतरीन खबर इस बजट में है I मेडिकल क्षेत्र में 10 हजार सीटें मेडिकल कॉलेज और अस्तपालों में विस्तृत क़ी जाएंगी. अगले कुछ वर्षो में कुल मिलाकर 75 हजार सीटें मेडिकल कॉलेज और अस्तपालों में विस्तारित होंगी  प्राथमिक स्वास्थ्य से संबंधित जो भी केंद्र होंगे उन्हें. इस तरह, बजट का एक मकसद डिजिटल डिवाइड को कम करना भी नजर आता है.

 10,000 पीएम रिसर्च छात्रवृत्ति दी जाएंगी 

निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्र सरकार की तरफ से  वित्तीय सहायता के साथ आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर के स्टूडेंट्स हेतु 10,000 पीएम रिसर्च फेलोशिप कैंडिडेट्स को प्रदान क़ी जाएगी । वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News