AIIMS Fellowship Programme 2018: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम नवंबर से

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) के अकैडमिक सेशन 2018 के लिए फैलोशिप प्रोग्राम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 5 अक्टूबर 2017 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा 18 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी।

Update:2017-09-16 12:55 IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) के अकैडमिक सेशन 2018 के लिए फैलोशिप प्रोग्राम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 5 अक्टूबर 2017 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा 18 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर 2017 तक घोषित हो सकता है।

ये भी पढ़ें... IGNOU: B.Ed. एंट्रेंस एग्जाम 24 सितंबर को, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एडमिशन 15 फरवरी 2018 से

बता दें, कुल 45 फेलोशिप एम्स के कई डिपार्टमेंट्स जैसे Cardiac Anesthesiology, CMET, CTVS, Orthodontics and Dentofacial Deformities, CDER, ENT, Gynaecology, Medical Oncology, Neuro Anesthesiology, Neurology, Neuro-Surgery, Radiology, Surgery and Urology में मौजूद हैं। इसकी परीक्षा दिल्ली-एनसीआर में आयोजित होगी। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद 15 जनवरी 2018 से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 28 फरवरी 2018 तक चलेगी।

ये भी पढ़ें... अगले 5 साल में बैंकिंग कर्मचारियों की जॉब्स खतरे में, ये हैं वजह

महत्वपूर्ण तिथियां

-आवेदन की तिथि : 15 सितंबर, 2017

-आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 05 अक्टूबर 2017

-आवेदन फॉर्म की स्थिति को घोषित किया जाएगा : 26/27 अक्टूबर 2017

-नकारात्मक स्थिति के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि : 03 नवंबर 2017

-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार के लिए अंतिम तिथि भारत के लिए जनवरी, 2018 सत्र के लिए फैलोशिप कार्यक्रम प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए विदेशी नेशनल के लिए "कोई आपत्ति" के बारे में स्वीकृति देने के लिए : 03 नवंबर, 2017

ये भी पढ़ें... ICAI CA EXAMS 2017: परीक्षा 1 नवंबर से, ये रहा शेड्यूल

-प्रवेश पत्र जारी होगा : 11 नवंबर 2017

-जुलाई सत्र 2018 प्रवेश परीक्षा की तारीख के लिए एम्स फैलोशिप कार्यक्रम : 18 नवंबर, 2017

-परिणाम की घोषणा : 23 नवंबर 2017

-विभाग मूल्यांकन : 29 से 30 नवंबर 2017

-अंतिम परिणाम पर घोषणा की जाएगी : 5 नवंबर 2017

-एडमिशन की अंतिम तारीख : 28 फरवरी 2018

ये भी पढ़ें... UPSC: सिविल सर्विसेज के बदलाव पर फिर से विचार, प्रैक्टिकल परीक्षा पर करेगा फोकस!

एम्स फैलोशिप कार्यक्रम जुलाई 2018 आवेदन शुल्क

उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म पूरा होने पर निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। यह राशि उस श्रेणी पर निर्भर करती है जो उम्मीदवार का है। फीस की संरचना निम्नानुसार है:

-सामान्य / ओबीसी श्रेणी : । 1000 रुपए

-अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) : 800 रुपए

-ओपीएच उम्मीदवार : शून्य

ये भी पढ़ें... JNU Admission 2018: इन कोर्सेज में आवेदन शुरू, परीक्षा दिसंबर में

फीस भुगतान

आवेदन शुल्क डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जा सकते है।

 

 

Tags:    

Similar News