AKTU : अगले साल शुरू होगा डिजाइनिंग कोर्स, जल्द होगा निर्माण कार्य

एकेटीयू के वाइस चासंलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि यूपी के शासकीय संस्थानों में इक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर स्थापित कराए जाएंगे। उनका कहना है कि अगले साल तक कार्य पूरा कर नए एजुकेशनल सेशन में क्लासेज शुरू करने की तैयारी है। इसके अलावा शासकीय संस्थानों का सौंदर्यीकरण तथा शोध केंद्र आदि की स्थापना की जाएगी। नोएडा स्थित सेक्टर-62 में खाली पड़े एकेटीयू कैंपस को प्रयोग करने के लिए यूनिवर्सिटी ने बड़ा कदम उठाया है। एकेटीयू की ओर से सरकारी तकनीकी टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स में करीब 30 करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

Update: 2016-09-20 08:47 GMT

नोएडा : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की ओर से नोएडा कैंपस में अगले साल डिजाइनिंग कोर्स शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एकेटीयू ने लगभग 10 करोड़ का बजट पास कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... AKTU छात्र को सिखाएगा रोजगार के साथ व्यवसाय के गुर, लगेंगे प्लेसमेंट कैंप भी

वाइस चांसलर ने क्या कहा?

-एकेटीयू के वाइस चासंलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि यूपी के शासकीय संस्थानों में इक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर स्थापित कराए जाएंगे।

-उनका कहना है कि अगले साल तक कार्य पूरा कर नए एजुकेशनल सेशन में क्लासेज शुरू करने की तैयारी है।

-इसके अलावा शासकीय संस्थानों का सौंदर्यीकरण तथा शोध केंद्र आदि की स्थापना की जाएगी।

-नोएडा स्थित सेक्टर-62 में खाली पड़े एकेटीयू कैंपस को प्रयोग करने के लिए यूनिवर्सिटी ने बड़ा कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें... AKTU स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा समाप्त, फेल छात्रों की बढ़ेंगी मुश्किलें

-एकेटीयू की ओर से सरकारी तकनीकी टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स में करीब 30 करोड़ रुपए से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

-इनमें संसाधनों को भी बढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News