CALICUT UNIVERSITY ADMISSION 2017: यूजी में दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी

इस लिस्‍ट में बीएससी नर्सिंग, बीवीओसी, पीजी डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, स्वायत्त महाविद्यालयों और अन्य कोर्सेज में प्रवेश के साथ यूजी प्रोग्राम शामिल हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई माह में आयोजित की गई थी। अनिवार्य फीस लिंक 19 जून से उपलब्ध होगा। छात्र ऑफिशियल मोबाइल एप पर दूसरी एलॉटमेन्ट लिस्ट देख सकते हैं।

Update:2017-06-19 14:27 IST

नई दिल्ली: कालीकट यूनिवर्सिटी 2017-2018 शैक्षणिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG) में प्रवेश के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी हो गई है।

इस लिस्‍ट में बीएससी नर्सिंग, बीवीओसी, पीजी डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, स्वायत्त महाविद्यालयों और अन्य कोर्सेज में प्रवेश के साथ यूजी प्रोग्राम शामिल हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई माह में आयोजित की गई थी। अनिवार्य फीस लिंक 19 जून से उपलब्ध होगा। छात्र ऑफिशियल मोबाइल एप पर दूसरी एलॉटमेन्ट लिस्ट देख सकते हैं।

आगे स्लािड्स में देखें दूसरी एलॉटमेंट लिस्‍ट...

लिस्‍ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

-पहले कालीकट यूनिवर्सिटी के होमपेज https://www.cuonline.ac.in/ पर जाएं।

-फिर अब UG CAP 2017 पर क्लिक करें।

-अब 12वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन संख्या और CAP ID का प्रयोग करके लॉगिन करें।

-अब सिक्योरिटी कोड एंटर कर फिर पोर्टल पर लॉगिन करें।

-एलॉटमेंट लिस्ट आपके स्क्रीन पर आएगी।

Tags:    

Similar News