Lucknow News: सीएम ने शुरू किया निपुण सम्मान, ये छात्र होंगे सम्मानित

Nipun Samman: मेधावी छात्र दूसरों के लिए सहायक के रूप में भूमिका निभाएंगे। सीएम ने कौशल भारत मिशन के प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2023-01-05 20:48 IST

Lucknow News (Social Media)

Nipun Samman Ceremony: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए हर महीने 'निपुण सम्मान' समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। सरकार ने गुरुवार को एक प्रेस बयान में कहा, ये मेधावी छात्र दूसरों के लिए सहायक के रूप में भूमिका निभाएंगे। सीएम ने कौशल भारत मिशन के प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे यदि वे अपनी क्लास में हिंदी और गणित विषय में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

इसके जरिए चेक होगी स्किल टेस्ट

निपुण लक्ष्य एप के जरिए बच्चों की 'कौशल दक्षता' का आकलन किया जाएगा। मूल्यांकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के अधीन किया जाएगा। सरकार ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा और छात्र को बैज भी दिया जाएगा।

टीचर और डी.एल.एड ट्रेनी चेक करेंगे मुल्यांकन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य वर्तमान सत्र (जनवरी से मार्च) के लिए रोस्टर तैयार करेंगे, जिसमें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड) प्रशिक्षार्थियों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

शिक्षक और डी.एल.एड प्रशिक्षु यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्यांकन के दौरान बच्चों को उत्तर निर्धारित करने में सहायता नहीं दी जाए। उत्तर देने के बाद, परिणाम स्वचालित रूप से ऐप पर दिखाई देने लगेंगे।

मूल्यांकन कार्य के लिए जारी किए गए निर्देश

सरकार ने कहा कि मूल्यांकन के परिणाम स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ साझा किए जाएंगे और संकलित मासिक प्रगति की जानकारी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। सभी जिला विद्यालयों में मार्च माह तक एप पर मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो, इसके लिए रोस्टर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News