IIM Admission: साक्षात्कार के लिए प्रवेश मानक हुए जारी, उत्तीर्ण करने पर ही मिलेगा एमबीए में दाखिला
IIM Calcutta Admission: IIM कलकत्ता द्वारा IIM में दाखिला लेने हेतु योग्य कैंडिडेट्स का नाम घोषित हो गया है;
IIM CALCUTTA: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता द्वारा एमबीए 2025-27 प्रवेश के लिए साक्षात्कार की प्रकिया शुरू होने के लिए एमबीए प्रवेश मानदंड 2025 के लिए अनाउंसमेंट कर दी गयी है। जो कैंडिडेटट्स PI के लिए योग्य घोषित हुए हैं वे कैंडिडेट् साक्षात्कार राउंड में प्रवेश करने के लिए CAT 2024 पंजीकरण नंबर और पंजीकृत ईमेल आईडी आवश्यक तौर पर दर्ज करें.
ये है वेटेज प्रतिशतनांक
IIM कलकत्ता एमबीए प्रवेश 2025 के अनुसार, अंतिम चयन कैट 2024 परीक्षा के स्कोर, व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI), शैक्षणिक विविधता, कार्य अनुभव, लेखन क्षमता परीक्षण (WAT) को आधार मानकर किया जाएगा । चयन के इस चरण में cat 2024 परीक्षा के स्कोर को 30% वेटेज प्रदान किया गया है।
कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर, 2024 को आयोजित किया गया था। परीक्षा का आयोजक संस्थान आईआईएम कलकत्ता था। परिणाम 19 दिसंबर को घोषित किया गया।
ये है योग्यता मानक
कैंडिडेट्स के लिए साक्षात्कार हेतु कुछ जरूरी पात्रता या योग्यता तय की गयी है अभ्यर्थी को उस पात्रता के अनुसार खरा उतरना जरूरी है.
अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% कुल अंकों या इसके समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री पूरी करनी जरूरी है।
कैंडिडेट्स को किसी भी संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी जरूरी है । कोई CGPA-से-अंक रूपांतरण योजना साझा नहीं की जाती है, तो IIM कलकत्ता CGPA को अधिकतम CGPA से विभाजित करके और 100 से गुणा करके समतुल्यता प्रतिशत की गणना करनी अनिवार्य है ।
अभ्यर्थी को अपनी अंतिम वर्ष की मार्कशीट और डिग्री प्रमाणपत्र 30 जून 2025 तक प्रत्येक स्थिति में प्रस्तुत करनी आवश्यक तौर पर जरूरी है.
आईआईएम कलकत्ता में यदि प्रवेश चाहते हैं तो ये प्रक्रिया दो चरणों के बाद सुनिश्चित होती है.
प्रथम चरण में, IIM कलकत्ता CAT 2024 में न्यूनतम प्रतिशत के आधार पर अभ्यर्थी को चयनित किया जाता है . व्यक्तिगत साक्षात्कार से कैंडिडेट्स का चयन होता है.
कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह अंक 45% है. ग्रेजुएशन की आखिरी साल में पढ़ रहे उम्मीदवार भी कैट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.