CUET 2022: CUET के जनरल टेस्ट सेक्शन में पूछे जाएंगे इन Topics से प्रश्न, छात्र ऐसे कर सकते हैं तैयारी

CUET- UG 2022 के लिए कैंडिडेट्स से 31 मई 2022 तक आवेदन मांगे गए थे। CUET- PG में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  aman
Update:2022-06-13 15:24 IST

CUET UG 2022 (प्रतीकात्मक चित्र) 

CUET 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) या NTA की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test UG 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद अब छात्रों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है।

बता दें कि, सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) के अनुसार, CUET-UG 2022 का आयोजन अगले महीने यानी जुलाई के पहले व दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है। मगर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। ज्ञात हो कि, CUET- UG 2022 के लिए कैंडिडेट्स से 31 मई 2022 तक आवेदन मांगे गए थे। CUET- PG में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

CUET में अच्छे मार्क्स की होगी जरूरत 

अगर, आप भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) में दाखिला (Admission) लेने की सोच रहे हैं, तो आपको CUET में शामिल होना होगा। इतना ही नहीं इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स भी लाने होंगे। CUET की बेहतर तैयारी कई कोचिंग संस्थान द्वारा करायी जा रही है। हालांकि, कई ऐसे छात्र हैं जो केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का सपना देख रहे हैं और वो घर बैठे तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके मन में सवालों को लेकर कई दुविधा रहती है। तो हम आगे बताने जा रहे हैं कि CUET Exam 2022 में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। 

जनरल टेस्ट में किन Topics पूछे जाएंगे प्रश्न :

- ऐसे छात्र जो CUET 2022 परीक्षा के शामिल हो रहे हैं उन्हें बता दें कि, प्रश्न पत्र (Question Paper) में 3 सेक्शन होंगे।

- इसके तीसरे सेक्शन में छात्रों को जनरल टेस्ट (General Test) में हिस्सा लेना होगा।

- इस सेक्शन में छात्रों से जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), जनरल मेंटल एबिलिटी (General Mental Ability), न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability), क्वांटिटेटिव रीजनिंग (Quantitative Reasoning) तथा लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग (Logical and Analytical Reasoning) जैसे टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

- CUET 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड (Online Mode) में किया जाएगा। - इस परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ (Objective) होंगे।

- इस परीक्षा में छात्रों से एनसीईआरटी (NCERT) के 12वीं के सिलेबस के हिसाब से सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे करें तैयारी :

- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET (Undergraduate) 2022 के जनरल टेस्ट सेक्शन (General Test Section) में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स (Current Affairs) तथा जनरल नॉलेज (General Knowledge) की तैयारी के लिए छात्रों को नियमित अखबार पढ़ना चाहिए।

- परीक्षार्थी को चाहिए कि देश-विदेश में घटने वाली घटनाओं पर लगातार नजर बनाए रखें।

-वहीं, न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) तथा रीजनिंग (Reasoning) जैसे विषयों की तैयारी भी छात्रों आवश्यक है।

- इसके लिए, परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी के दौरान उपयोग की जाने वाली किताबों की सहायता ले सकते हैं।

- चूंकि, अब इस परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए स्टूडेंट्स अधिक से अधिक मॉक टेस्ट्स (Mock Tests) तथा इन विषयों के प्रैक्टिस सेट्स (Practice Sets) को सॉल्व करना चाहिए।

Tags:    

Similar News