नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के पास एक और मौका है। दरअसल, डीयू ने अपनी चौथी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में कोर्स जहां जनरल कैटिगरी के लिए भर चुके हैं तो वहीं यहां से बाहर अब भी कई कोर्सों में चांस बाकी है।
यह भी पढ़ें: लॉ कमीशन की सिफारिश के बाद जल्द देशभर में लीगल हो सकती है सट्टेबाजी
दरअसल, अब डीयू ने कटऑफ में ने .25% से लेकर 2% तक की कमी कर दी है। बता दें, 2 से ज्यादा पर्सेंटेज की कमी रिजर्व्ड कैटिगरी में आई है। वहीं, 6 जुलाई से 9 जुलाई तक चौथी कटऑफ पर एडमिशन होने हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स 10 जुलाई 12 बजे तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं।