Delhi University: एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, दिसंबर तक करें आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत छात्रों के लिए पोस्ट ग्रेजुेएट (PG) कोर्सेज में राहत की खबर है। दरअसल, नवंबर-दिसंबर 2017 की परीक्षा का फॉर्म कुछ छात्र नहीं भर पाए थे। प्रशासन ने जिसे देखते हुए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत छात्रों के लिए पोस्ट ग्रेजुेएट (PG) कोर्सेज में राहत की खबर है। दरअसल, नवंबर-दिसंबर 2017 की परीक्षा का फॉर्म कुछ छात्र नहीं भर पाए थे। प्रशासन ने जिसे देखते हुए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें... CBSE: 10वीं-12वीं परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदन शुरू, 27 नवंबर तक करें अप्लाई
अब वह 6 नवंबर तक फॉर्म जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही बीएड, बीएलएड और एनसीवेब की मई जून 2018 में होने वाली वार्षिक परीक्षा के फॉर्म 31 दिसंबर 2017 तक जमा कराए जा सकते हैं। यदि छात्र इस तिथि तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कराते हैं, तो वह परीक्षा देने से चूक जाएंगे।
ये भी पढ़ें... JEE एडवांस 2018: रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी, ये रहीं डिटेल्स
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तिथि के बाद कोई फॉर्म अस्वीकृत किए जाएंगे। दरअसल, छात्र परीक्षा फॉर्म जमा कराने में लेटलतीफी दिखा रहे हैं। जिसके वजह से तारीख को बढ़ाया गया है।