DU: ECA की फाइनल राउंड की लिस्ट जारी, एडमिशन प्रॉसेस 11 जुलाई से

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और कॉलेजों में इस कोटे के तहत 11 जुलाई से 13 जुलाई तक दाखिले का पहला दौर चलेगा। करीब 20 हजार छात्रों ने इस कोटे के लिए आवेदन किया था। इसकी पहली लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी।

Update:2017-07-10 14:34 IST

नई दिल्ली : एक्स्ट्राकरिक्युलर ऐक्टिविटीज (ECA) कोटे की फाइनल राउंड की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट करीब 1100 की है, हालांकि सभी कैंडिडेट्स को दाखिले की गारंटी नहीं है।

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और कॉलेजों में इस कोटे के तहत 11 जुलाई से 13 जुलाई तक दाखिले का पहला दौर चलेगा। करीब 20 हजार छात्रों ने इस कोटे के लिए आवेदन किया था। इसकी पहली लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी।

कोटे के जरिए योग्य कैंडिडेट्स

ईसीए कमिटी ने अलग-अलग कैटिगरी में लिस्ट का ऐलान किया है। कमिटी की हेड डॉ. शालिनी ने कहा, लिस्ट में दिए गए छात्र ईसीए कोटे के माध्यम से दाखिला लेने के लिए योग्य हैं। छात्रों के सर्टिफिकेट्स और ऑडिशन के मार्क्स के अनुसार उन्हें रैंक ही गई है। हालांकि, इस लिस्ट में नाम होना ईसीए कोटे के तहत सीट कंफर्म नहीं करता है।

आगे की स्लाइड्स में जानें एडमिशन प्रॉसेस...

फाइनल ट्रायल में 38 मार्क्स जरूरी

-ईसीए के तहत सर्टिफिकेट्स का वेटेज 75 नंबर और ऑडिशन/ट्रायल का 25 नंबर का होता है।

-फाइनल ट्रायल या ऑडिशन में 38 नंबर लाना आवश्यक है, नहीं तो छात्र दाखिले के लिए योग्य नहीं होगा।

-सबसे अधिक 120 छात्र इंडियन क्लासिकल डांस, 110 कैंडिडेट्स डिबेट-इंग्लिश और 108 थिएटर के लिए चुने गए हैं।

सबसे कम 1 स्टूडेंट वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल और 1 इंडियन इंस्ट्रुमेंटल के लिए हैं।

एडमिशन प्रॉसेस

-कॉलेजों में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस 11 से 13 जुलाई के बीच चलेगा।

-कॉलेज कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी।

-सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को 15 से 17 जुलाई तक कॉलेज जाकर एडमिशन प्रॉसेस पूरा करना होगा।

-दूसरी साइकल के लिए 18 से 20 जुलाई तक काम होगा।

-दूसरी लिस्ट पर 21 को दाखिले होंगे।

-तीसरी एडमिशन साइकल 25 से 29 जुलाई तक चलेगी।

-चौथा राउंड 31 जुलाई से 4 अगस्त को और पांचवें राउंड 5 से 10 अगस्त तक चलेगा।

-डीयू ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के लिए 5% अडिशनल सीटें (करीब 2700 सीटें) रखता है।

-सभी कॉलेजों में ईसीए और स्पोर्ट्स का कोटा अलग-अलग है।

-ईसीए के लिए कुछ कॉलेज 1% से 3% तक सीटें रखते हैं, बाकी स्पोर्ट्स के लिए होती हैं।

Tags:    

Similar News