परीक्षाएं हुई रद्द: UPSSSC का बड़ा फैसला, परीक्षार्थियों को लगा तगड़ा झटका

आयोग ने दोनों परीक्षाओं की नई तिथि भी जारी कर दी है। अब ये दोनों परीक्षाएं 4 और 10 जनवरी 2020 को होंगी। इसे लेकर विभाग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रेस नोट भी जारी कर दिया है।

Update: 2019-12-23 05:55 GMT

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध का असर आगामी प्रतियोगात्मक परीक्षाओं पर भी पड़ा है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अंतर्गत 24 और 26 दिसम्बर को होने वाली जूनियर सहायकों (Junior Assistants) और कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer Operators) परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

आयोग ने दोनों परीक्षाओं की नई तिथि भी जारी कर दी है। अब ये दोनों परीक्षाएं 4 और 10 जनवरी 2020 को होंगी। इसे लेकर विभाग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रेस नोट भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें—कारगिल युद्ध के EX सैनिक ने सच किया सपना, स्टेट सिविल सर्विस EXAM में किया टॉप

4 और 10 जनवरी को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में रविवार कोहुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें जूनियर सहायकों (JuniorAssistants) और कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer Operators) के लिए परीक्षाओं को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया । इसके साथ ही बैठक में अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में आ रही परेशानी पर भी चर्चा हुई।

इन्टरनेट सेवा बंद होने के चलते अभ्यर्थियों को परेशानी

दरअसल, नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी हैं, वहीं पत्थरबाजी और आगजनी से प्रदेश का माहौल बिगड़ा हुआ है। हालत पर काबू पाने और अफवाहों को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया था। ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। जिसको देखते हुए कई जिलों के डीएम ने आयोग के समक्ष 24 व 26 दिसंबर को परीक्षा कराने में कठिनाई व्यक्त की थी। स्थानीय प्रशासन ने दोनों परीक्षाएं किसी अन्य तारीख पर कराने का अनुरोध किया । इसपर रविवार को हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद परीक्षा की नई तिथि तय की गयी है।

ये भी पढ़ें—CAA:कानपुर में जबरदस्त हिंसा के पीछे था यह संगठन, लोगों को भड़काने में था इसका हाथ

इन परीक्षाओं की पाली व केंद्र से जुड़ी सूचना यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गयी है। https://upsssc.gov.in/ पर जाकर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

Tags:    

Similar News