DU दाखिले में जनरल के लिए अब भी मौका, इन कॉलेजों में हैं खाली सीटें

Update:2016-08-02 16:13 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन शुरू हो गए है। कॉलेजों में ज्यादातर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली हैं। कुछ कॉलेजों में अब भी बीए प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, इको ऑनर्स जैसे कोर्सेज में जनरल के लिए अब भी मौका है।

कॉलेजों को उम्मीद है कि इस फेज की तीसरी मेरिट लिस्ट में ये सीटें भरेंगी। मंगलवार को सेकंड मेरिट लिस्ट पर एडमिशन का आखिरी दिन था। तीसरी मेरिट लिस्ट 3 अगस्त को आएगी।

इन कॉलेजों में बची है कई सीटें

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

-आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में अब भी बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम कोर्स, बीएससी फिजिकल साइंस, बीए इंग्लिश ऑनर्स की जनरल कैटिगरी में भी सीटें खाली हैं।

-इस कॉलेज में ओबीसी सहित बाकी रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें भी लगभग कई कोर्सेज में बची हुई हैं।

-कॉलेज में अब भी कुल 350 से ज्यादा सीटें बची हुई हैं।

मोतीलाल नेहरू में अब भी सीटें खाली

-मोतीलाल नेहरू कॉलेज में भी बीकॉम, मैथ्स ऑनर्स, बीएससी फिजिकल साइंस, केमिस्ट्री, बीएससी फिजिकल साइंस, कंप्यूटर जनरल कैटिगरी की सीटें खाली हैं।

-इन कोर्सेज में रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटों के लिए भी स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।

-बाकी कोर्सेज में रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें अधिकतर खाली हैं।

प्रिंसीपल का क्या कहना है?

-मोतीलाल नेहरू कॉलेज के प्रिंसिलप डॉ़ विपिन अग्रवाल ने कहा कि हर कोर्स के लिए एक कटऑफ तय कर दी है, क्योंकि एप्लिकेशन बहुत ज्यादा आई थीं।

-पिछली कटऑफ से ये 1 से 3% तक कम है।

-कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स की जनरल कैटिगरी में 25 सीटें खाली हैं, लेकिन कॉलेज को सिर्फ 6 ऐप्लिकेशन ही मिली हैं।

-हंसराज कॉलेज में 130 से ज्यादा रिजर्व्ड सीटों के लिए ऐडमिशन चल रहे हैं।

-अलग कोर्सेज के लिए जनरल कैटिगरी की अब भी करीब 10 सीटें खाली हैं।

-रिजर्व्ड कैटिगरी में ज्यादातर सीटें ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी माइग्रेंट्स की सीटें खाली हैं।

-एलएसआर, मिरांडा, हंसराज, रामजस जैसे टॉप कॉलेज में भी इन कैटिगरी के छात्रों के लिए मौका है।

श्री अरबिंदो कॉलेज

-श्री अरबिंदो कॉलेज में जनरल कैटिगरी में बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, बीए प्रोग्राम, बीएससी फिजिकल साइंस सहित कुछ और कोर्सेज में कई सीटें खाली हैं।

-कॉलेज में जनरल की 150 के आसपास सीटों और रिजर्व्ड की करीब 50 सीटों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है।

Tags:    

Similar News