प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत में खुलेंगे 20 वर्ल्ड क्लास रिसर्च इंस्टिट्यूशंस

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि भारत रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 20 विश्व स्तर के संस्थान खुलेंगे।

Update:2017-07-02 15:06 IST

बेंगलुरु : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि भारत रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 20 विश्व स्तर के संस्थान खुलेंगे।

जावड़ेकर ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के छात्रों से कहा, 'सरकार ने देशभर में 20 विश्व स्तर के संस्थानों को स्थापित करने का फैसला किया है ताकि युवा प्रतिभाओं को शोध और साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा मिले।'

मिलेगा पर्याप्त फंड

एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन की मदद से देश धारणीय समृद्धि हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएससी को फंड कमी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। उनको पर्याप्त फंड दिया जाएगा। संस्थान की फैकल्टी और रिसर्च स्कॉलर से बात करते हुए जावड़ेकर का कहना है कि ' वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की मदद से सरकार हेल्थ, एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन के लिए ज्यादा फंड देने की स्थिति में होगी।' इस अवसर पर आईआईएससी के निदेशक अनुराग कुमार और अन्य छात्र मौजूद थे।

Tags:    

Similar News