JEE ADVANCED 2016: जयपुर के अमन बंसल बने ऑल इंडिया टॉपर

Update:2016-06-13 16:11 IST

नई दिल्ली : आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए हुए जॉइंट एट्रेंस एग्जाम (जेईई) अडवांस 2016 का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया था।

एग्जाम में 1,47,678 स्टूडेंट्स बैठे थे। इसमें 36,566 छात्र पास हुए। इनमें से 4570 लड़कियां थी।

ये है टॉपर्स

-जयपुर के अमन बंसल ऑल इंडिया टॉपर रहे।

-दूसरा स्थान नई दिल्ली के भावेश धींगरा और तीसरा जयपुर के कुणाल गोयल को मिला।

-लड़कियों में कोटा की रिया सिंह टॉपर रही हैं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 133 है।

-यह एग्जाम आईआईटी गुवाहाटी ने करवाया था।

-आईआईटी में इस बार 10,575 सीटें है।

-गोमतीनगर के दिव्यांशू को ऑल इंडिया 64वीं रैंक मिली है।

-लखनऊ से 400 कैंडिडेट्स सफल रहें

20 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

-जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अब देश के 22 आईआईटी और एक आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद में एडमिशन का मौका मिल सकेगा।

-इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी, जो पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

-छात्रों को अपनी रैंक के मुताबिक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करनी होगी।

-जल्द ही इसका विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा

कंप्यूटर साइंस है टॉपर्स की पहली पसंद

-एडवांस के रिजल्ट में शहर के टॉपर्स की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस रही।

-शहर के टॉप 5 कैंडिडेट्स में टॉपर दिव्यांशू सक्सेना समेत 3 अभ्यर्थी कंप्यूटर साइंस से ही इंजीनियर करना चाहते हैं।

-वहीं दूसरे कैंडिडेट्स की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ही है। हालांकि कम रैंक होने के कारण फिर से विचार करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News