HAPPY TEACHERS DAY 2024: देश के 5 ऐसे शिक्षक जो शिक्षा में लाए यूनिक TEACHING METHOD, जानें इनकी शिक्षण विधियां
HAPPY TEACHERS DAY 2024: देश में कैसे महान शिक्षक हैं जो शिक्षा क्षेत्र में कई नए अविष्कार कर रहे हैं और कई सृजनात्मक तरीके से अपनायी गयी शिक्षण विधियों से शिक्षा को नया रूप दिया. आइये जानते हैं देश के ऐसे ही महान शिक्षकों के बारे में
TEACHERS DAY 5 SEPTEMBER 2024: आज 5 सितम्बर यानि शिक्षक दिवस है और शिक्षा जगत के नायक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस भी है I आज इस अवसर पर विज्ञान भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भारत के 82 शिक्षकों को सम्मानित कर रही हैं I इसमें यूपी के दो शिक्षक रविकांत द्विवेदी और श्याम मौर्य प्रकाश सहित अन्य राज्य के ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने शिक्षा देने के लिए कई तरीके अपनाये एवं शिक्षा को व्यवहारिक रूप से सरल बनाया I इनसे अलग हटकर देश में कई ऐसे महान शिक्षक हैं जो शिक्षा क्षेत्र में कई नए अविष्कार कर रहे हैं और कई सृजनात्मक तरीके से अपनायी गयी शिक्षण विधियों से शिक्षा को नया रूप दियाI आइये जानते हैं देश के ऐसे ही महान शिक्षकों के बारे में...
ऐसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा में अपनाई नयी शिक्षण विधियां