KSID PG डिप्लोमा प्रवेश 2019: ये है महत्वपूर्ण जानकारी

पात्रता मानदंड: आवेदक किसी भी डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समकक्ष योग्यता में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए।

Update:2018-12-28 19:15 IST

नई दिल्ली: केरल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (KSID), कोल्लम ने शैक्षणिक वर्ष 2019 के लिए KSID एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये भी पढ़ें— पं सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी से UG, PG, PG डिप्लोमा करने के लिए करें आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम्स

इंटीग्रेटेड लॉइफस्टाइल प्रोडक्ट डिजाइन - 10 सीटें

इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल अपैरल डिजाइन - 10 सीटें

आईटी इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन डिज़ाइन - 10 सीट्स

पाठ्यक्रम 30 महीनों की अवधि में होगा जिसमें 5 सेमेस्टर (6-महीने की इंटर्नशिप शामिल है)

महत्वपूर्ण तिथियां

फीस के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2019

KSID कार्यालय में विधिवत हस्ताक्षरित पावती प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 16 मार्च 2019

परीक्षा की तिथि: 28 अप्रैल 2019

रिजल्ट की तिथि: 06 मई 2019

साक्षात्कार के लिए तिथि: 24 मई और 25 मई 2019

फाईनल परिणाम की तिथि: 29 मई 2019

ये भी पढ़ें— कर्मचारी राज्य बीमा निगम पटना में पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के 151 पदों पर भर्ती

पात्रता मानदंड: आवेदक किसी भी डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समकक्ष योग्यता में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: चयन उसी दिन आयोजित किए गए एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

सीटें

ओपन मेरिट- 06 सीटें

सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) - 3 सीटें

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति - 01 सीट

यदि पात्र आवेदक किसी आरक्षित श्रेणी में नहीं पाए जाते हैं, तो रिक्त सीटों को खुली मेरिट सूची से भर दिया जाएगा

एप्टीट्यूड टेस्ट सेंटर: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोझीकोड, कोच्चि और कोल्लम आदि।

फीस विवरण

प्रवेश शुल्क- 2000/- रु।

ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर-रु.45000/-

हॉस्टल फीस प्रति सेमेस्टर-रु.3000/-

सिक्योरिटी डिपॉजिट (रिफंडेबल)-रु.10000/-

प्रवासी छात्रों के लिए वार्षिक ट्यूशन शुल्क देना होगा।

आवेदन शुल्क: 750/- ये शुल्क बैंक डीडी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 16 पदों पर भर्ती

वेबसाइट www.ksid.ac.in

Tags:    

Similar News