LSAT के लिए एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरु, 20 मई 2018 को एग्जाम

 पीयरसन VUE ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) इंडिया, 2018 के लिए ऐप्लिकेशन पोर्टल खोला है। यह पीयरसन VUE की वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर मौजूद है। जो छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे इस साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 मई 2018 है और इसकी परीक्षा 20 मई 2018 को होगी।

Update:2017-10-07 13:48 IST

नई दिल्ली: पीयरसन VUE ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) इंडिया, 2018 के लिए एप्लिकेशन पोर्टल खोला है। इसके लिए जो छात्र आवेदन करने के इच्छुक हैं। वह पीयरसन VUE की वेबसाइट pearsonvueindia.com/lsatindia पर आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें... IBPS RRB officers scale I Preliminary Exam 2017 का परिणाम, ऐसे करें चेक

वे इस साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 मई 2018 है। यह परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें... CPAT 2017: ‘आंसर की’ जारी, इस तरह करें डाउनलोड

LSAT टेस्ट में जो परीक्षार्थी पास हो जाएंगे, वे भारत के विभिन्न लॉ स्कूल से ग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। भारत में 80 से ज्यादा लॉ स्कूल हैं, जो LSAT के जरिए एडमिशन लेते हैं।

Tags:    

Similar News