UPSC: पीसीएस 2016 के इंटरव्यू में पूछे गए योगी सरकार से जुड़े कई प्रश्न

वहीं बुलंदशहर में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की हत्या के कारण, इसे राजनीतिक रंग दिए जाने और वास्तविक परिस्थितियों को पूछते हुए अभ्यर्थियों से बोर्ड ने जाना कि यदि वे वहां एसडीएम या डिप्टी एसपी होते तो फौरन क्या कदम उठाते। इंटरव्यू वैसे तो पांच बोर्ड ले रहे हैं लेकिन, दो बोर्ड में प्रदेश सरकार के कामकाज, सबरी माला मंदिर के विवाद और इसमें किस देवता का मंदिर है, इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज किए जाने संबंधी सवाल अधिक पूछे गए।;

Update:2018-12-22 19:16 IST

प्रयागराज: उप्र लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2016 के इंटरव्यू में प्रदेश में मौजूदा सरकार के कामकाज के संबंध में भी अभ्यर्थियों का विचार जाना। बता दें कि बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता पर सवाल पूछा जिसमें यह जानने की कोशिश किया कि मौजूदा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था कैसी है।

ये भी पढ़ें— जीएसटी कौंसिल: लोगों को मिली बड़ी राहत, इन 33 उत्‍पादों पर घटी टैक्स दर

वहीं बुलंदशहर में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की हत्या के कारण, इसे राजनीतिक रंग दिए जाने और वास्तविक परिस्थितियों को पूछते हुए अभ्यर्थियों से बोर्ड ने जाना कि यदि वे वहां एसडीएम या डिप्टी एसपी होते तो फौरन क्या कदम उठाते। इंटरव्यू वैसे तो पांच बोर्ड ले रहे हैं लेकिन, दो बोर्ड में प्रदेश सरकार के कामकाज, सबरी माला मंदिर के विवाद और इसमें किस देवता का मंदिर है, इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज किए जाने संबंधी सवाल अधिक पूछे गए।

ये भी पढ़ें— कम्प्यूटर से सूचना देखने के आदेश पर पीएल पुनिया ने दिया नारा, “चौकीदार जासूस है”

ये ये सवाल भी पूछे गए

1. योगी आदित्यनाथ यूपी ही नहीं, अन्य राज्यों में भी तेजी से सक्रिय हैं। इससे उनकी सरकार या भाजपा की नीतियों पर क्या असर पड़ेगा?

2. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है?

3. प्रयाग या प्रयागराज का नाम इतिहास में कब और कहां मिलता है। यहां संगम का क्या महत्व है। सरस्वती नदी सूख गई या अस्तित्व में अब नहीं है तो क्यों?

4. पहाड़ कैसे बनते हैं?

5. सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना में प्रयागराज के लिए किस प्रोडक्ट को चुना गया है?

ये भी पढ़ें— दुनिया का सबसे ताकतवर देश चूहों के आगे लाचार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजा‍क

6. स्मार्ट सिटी क्या है?

7. रक्षा और सुरक्षा में क्या अंतर है?

8. नक्सलवाद और आतंकवाद में कौन अधिक खतरनाक है?

9. मिलिट्री साइंस और डिफेंस में क्या खास अंतर है?

10. देश की सीमा पर सबसे आगे कौन सी फोर्स तैनात रहती है?

Tags:    

Similar News