नीट परीक्षा 2019: ओडिशा में फानी के चलते स्थगित हुई परीक्षा

नीट परीक्षा ओडिशा में स्थगित कर दी गई है। लेकिन बाकी राज्यों में नीट परीक्षा 5 मई को ही आयोजित की गयी। नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, उम्मीदवारों को 1:30 के बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Update: 2019-05-05 06:40 GMT

नई दिल्ली: नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। लेकिन ओडिशा में नीट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हायर एजुकेशन सेक्रेटरी आर. सुब्रमण्यम ने बताया है कि फानी साइक्लोन के कारण राज्य सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है।

ओडिशा में नीट परीक्षा को टाल दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी। ऐसे में NTA ने नए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NTA परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

लड़कियों के लिए ड्रेस कोड:

- एंब्रॉयडरी, कढ़ाई, फूल, ब्रोच और बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।

- हाफ स्लीव्स वाले कपड़े पहनने की अनु‍मति दी गई है।

- सलवार और ट्राउजर पहनने की अनुमति है।

- लो हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी। जूते नहीं पहन सकते।

- झुमके, ईयरिंग्स, अंगूठी, पेंडेंट, नोज रिंग, नेकलेस आदि पहनने की अनुमति नहीं है।

लड़कों के लिए ड्रेस कोड

- बिना जिप, पॉकेट, बिग बटन या किसी प्रकार की कढ़ाई या डिजाइन वाले शर्ट/टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है।

- हाफ स्लीव्स वाले सिंपल शर्ट/टी-शर्ट पहनने की अनुमति है।

- ट्राउजर पहनने की अनुमति है।

- फुटवियर में चप्पल अथवा स्लीपर्स पहनने की अनुमति है।

क्या लेकर जाना है?

- परीक्षा केंद्र पर 1 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं, ये फोटो ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चिपकाई जाएगी।

-PwD कैंडिडेट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी PwD प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।

टिप्पणियां

इन वस्तुओं को ले जाना मना है

- पेपर बिट्स, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि ले जाना मना है।

- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड ले जाना मना है।

- वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप ले जाना मना है।

- पैक्ड या अनपैक्ड खाने के आइटम, पानी की बोतल नहीं ले जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News