NEET PG 2024 admit card: NEET PG प्रवेश पत्र nbe.edu.in पर हो गए जारी, परीक्षा 11 अगस्त को

NEET PG 2024 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी निर्देश का पालन करें . एडमिट कार्ड संबंधी किसी तरह की समस्या होने पर NBE की हेल्पलाइन पर समरक कर सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-08 18:08 IST

NEET PG 2024 ADMIT CARD UPDATE: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानि "एनबीईएमएस" द्वारा 11 अगस्त 2024 को होने वाली NEET PG के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैंI जिन कैंडिडेट्स ने इस वर्ष की NEET PG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सभी रजिस्टर्ड परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NEET PG की परीक्षा देश भर के 185 सेंटर्स में आयोजित हो रही हैI

प्रवेश पत्र में अंकित विवरण

NEET PG 2024 एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, नीट पीजी की आवेदन आईडी, रोल नंबर, परीक्षा तिथि एवं समय, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर का पता और परीक्षा केंद्र कोड सहित अन्य जरूरी विवरण दिया गया है। NEET PG का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में को कोई समस्या आती है तो वे एनबीई के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI एडमिट कार्ड के साथ अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स आईडेंटिटी वैरिफिकेशन के लिए साथ रखने होंगे।.

प्रवेश पत्र के साथ रखें ये जरूरी डाक्यूमेंट्स

NEET PG EXAM 2024 में जो अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं उन्हें एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधा.आधार कार्ड/ वोटरआईडी/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जाना होगा I आईडेंटिटी चेकिंग के लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट पास होना जरूरी है

प्रवेश पत्र के निर्देशनुसार एग्जाम हॉल में ये वस्तुएं ले जाना मना

परीक्षा केंद्र में, पेन ड्राइव ,पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, मोबाइल फोन व अन्य गैजेट सेंटर में ले जाना मना है I 

NEET PG 2024: प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

नीट पीजी परीक्षा के प्रवेश पत्र घोषित होने के कैंडिडेट इसे डाउनलोड करने के लिए natboard.edu.in इस अधिकृत वेबसाइट पर जाएं .
लिंक पर विजिट करने के बाद NEET PG 2024 Admit Card Link. पर क्लिक करें.
इस प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट के सामने लॉगिन संबंधित एक नया पेज खुलेगा. जिसमें अभ्यर्थी को अपनी लॉगिन डिटेल्स भरनी होगीI
दिए गए लॉगिन विकल्प पर सभी विवरण भरने के बाद डिटेल्स सबमिट कर दें इस प्रोसेस के बाद स्क्रीन पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा
डाउनलोड करने के पहले प्रवेश पत्र को एक बार चेक करें सभी डिटेल्स ठीक हैं या नहींI उसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें I

ये है NEET PG 2024 का परीक्षा कार्यक्रम

NEET PG परीक्षा का आयोजन एक ही दिन दो पालियों में किया जाएगा। ये परीक्षा सीबीटी मोड यानि कंप्यूटर आधारित होगीI एग्जाम सबंधित सभी प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा में होंगेI प्रत्येक प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न में अंग्रेजी भाषा में 4 विकल्प दिए होंगे। जिन्हें हल कल करने के लिए 3 .30 घंटा का समय निर्धारित होगा और हर सही सवाल के बदले में 4 अंक दिए जाते हैंI

NEET PG 2024: एग्जाम सिटी की सूचना

नीट पीजी परीक्षा के सिटी एलॉटमेंट से संबंधित विवरण पहले ही कैंडिडेट्स तक पहुंचा दिए गए हैं. इसकी सूचना मैसेज द्वारा दी गयी है I कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर का कन्फर्मेशन एडमिट कार्ड में दी गयी डिटेल से हो जायेगा I कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग काउंटर परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News