Reet exam: Reet परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि है 15 जनवरी अधिकृत पोर्टल से करें अप्लाई

Reet exam: reet exam के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी है अभिकृत website से apply क़र सकते हैं;

Update:2025-01-13 18:38 IST

REET EXAM: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 परीक्षा में जो भी कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं उनके आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है। जो भी कैंडिडेट्स Reet 2025 लेवल 1 या लेवल 2 परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं और जिन्होंने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है वे तुरंत ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं । 15 जनवरी के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जो भी इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स हैं वे अधिकृत वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

आवेदन शुल्क

रीट सिंगल पेपर (प्रथम प्रश्नपत्र या द्वितीय प्रश्नपत्र में से किसी एक के लिए आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होता है । इसके अतिरिक्त दोनों पेपर्स (प्रथम और द्वितीय ) के लिए आवेदन करने पर कैंडिडेट को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है । शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन के लिए जानें ये प्रक्रिया 

REET 2025 आवेदन भरने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट reet2024.co.in पर विजिट करना होगा ।

वेबसाइट पर आवेदन लिंक पर विजिट करें।

इसके बाद डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अभ्यर्थी जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करें और पेपर के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।

Reet क्या है 

राजस्थान के किसी भी सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए रीट पास करना एक अनिवार्य योग्यता है. रीट सर्टिफिकेट आजीवन वैध है. हालांकि आपको बता दें कि यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है (REET- Rajasthan Eligibility Examination for Teachers). इसमें पास होने के बाद शिक्षक पद पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं 

क्या है योग्यता 

रीट 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेवल 1 एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

Reet की परीक्षा तिथि

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रीट 2025 परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News