Ugc Net exam: UGC net परीक्षा परिणाम जल्द हो सकता है जारी, जानें निर्देश
Ugc net का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से अपडेट लेते रहे;
Written By : Garima Shukla
Update:2025-02-19 14:52 IST
UGC NET Exam: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए लाखों कैंडिडेट को यूजीसी नेट पास होने का बेसब्री से इंतजार है उनकी प्रतीक्षा 21 फरवरी को खत्म हो सकती है। ,अधिसूचना में Nta द्वारा परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर घोषित होगा । परिणाम जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन नंबर, जन्मतिथि से स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
Ugc net परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी को nta की अधिकृत website पर अपडेट रहना होगा.