IGNOU Exam,: Ignou द्वारा बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हुई शुरू,जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
Ignou द्वारा bed और बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं अभ्यर्थी जरूरी नियम के अनुसार अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं;
IGNOU Exam: इग्नू द्वारा बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि हो गयी है। अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 को शाम 6:00 बजे तक सुनिश्चित की गई है।
इस दिन होगी परीक्षा
इग्नू प्रवेश परीक्षा 14 मार्च को संचालित की जाएगी। Ignou कोर्स के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से योग्यता मांडदंड देख सकते हैं।इग्नू के 200 से अधिक कोर्सों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स पूरे किये जा सकते है। इग्नू में अधिकांश दाखिले अंकों के आधार पर होते हैं। अभ्यर्थी बीएड, एमफिल, पीएचडी और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग जैसे कुछ कोर्सों में प्रवेश के लिए इग्नू द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
28 फ़रवरी तक पूर्ण हो जाएंगे आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जनवरी सत्र के लिए विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 फरवरी को पूर्ण कर दिया जाएगा । आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 थी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट (ignou.samarth.edu.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां अपने पसंदीदा कार्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पंजीकरण पर क्लिक करें (या यदि आपके पास पहले से ही खाता है तो अपनी साख दर्ज करें)।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें और शुल्क का भुगतान करें।