Bpsc exam: बिहार लोक सेवा आयोग 70 वीं मुख्य परीक्षा का होगा आयोजन, जानें निर्देश
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन हो रहा है अभ्यर्थी BPSC एग्जाम से संबंधित कुछ जरूरी नियम एवं निर्देश को फॉलो कर सकते हैं;
BPSC jobs: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम प्रकाशित हो चुका है। नयी सूचना के अनुसार , बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगी । आयोग द्वारा अधिसूचना बीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर मिल सकती है। मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होने हो रही है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी परीक्षा
बीपीएससी मुख्य परीक्षा 25, 28, 29 और 30 अप्रैल, 2025 को सम्पन्न होगी। परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्ट में संचालित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगी
26 अप्रैल और 28 अप्रैल को परीक्षाएं एकल पालियों में आयोजित की जाएंगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
29 अप्रैल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
30 अप्रैल की परीक्षा फिर से एक ही पाली में आयोजित की जाएगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण 21 फरवरी से शुरू होंगे और 17 मार्च 2025 को समाप्त होंगे । परीक्षा शुल्क सामान्य और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये है और एससी/एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स , महिला अभ्यर्थी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट के लिए 200 रुपये शुल्क देना है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा.
बीपीएससी परीक्षा में हिन्दी का पेपर मुख्य परीक्षा में होता है. यह पेपर क्वालीफ़ाइंग होता है. यानी, इसमें कम से कम 30 अंक लाने होते हैं. हालांकि, इस पेपर में मिले अंकों को अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाता.
बीपीएससी मुख्य परीक्षा में हिन्दी पेपर के बारे में ज़रूरी बातेंः
मुख्य परीक्षा में हिन्दी का पेपर क्वालीफ़ाइंग होता है.
इस पेपर में कम से कम 30 अंक लाने होते हैं.
इस पेपर में मिले अंकों को अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाता.
मुख्य परीक्षा में पांच पेपर होते हैं.
ये पेपर हैं- सामान्य अध्ययन पेपर I, सामान्य अध्ययन पेपर II, सामान्य हिन्दी, निबंध, और एक वैकल्पिक पेपर.
वैकल्पिक पेपर में MCQ प्रकार के सवाल होते हैं.
मुख्य परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है.
बीपीएससी परीक्षा के लिए पात्रताः
अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए.
अभ्यर्थी के पास भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.
अभ्यर्थी देश का स्थायी निवासी भी हो सकता है.
कैंडिडेट्स के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष अनिवार्य डिग्री होनी चाहिए.