UGC NET EXAM: UGC NET दिसंबर परीक्षा का परिणाम. हुआ जारी, जानें जरूरी नियम
Ugc net दिसंबर का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है इस exam में पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं;
UGC NET EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2024 का परिणाम प्रकाशित कर दिया है। अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। ये परिणाम सभी 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट के रिजल्ट घोषित किए गए हैं।
6,49,490 अभ्यर्थी हेतु हुए थे परीक्षा में उपस्थित
UGC net परीक्षा के लियु कुल 8,49,166 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 मौजूद हुए। 5,158 कैंडिडेट्स जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य पाए गए, जबकि 48,161 कैंडिडेट्स ने सहायक प्रोफेसर पदों और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्यता हासिल की। गयी है I इसके अलावा 1,14,445 अभ्यर्थी विशेष रूप से पीएचडी प्रवेश के लिए सक्षम पाए गए
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट)। JRF Full Form है- जूनियर रिसर्च फेलोशिप। यूजीसी नेट जेआरएफ एग्जाम की रूपरेखा यूजीसी प्रारूप तैयार करता है। परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाता है।
ये है जाति अनुसार वर्गीकरण
अनुसूचित जाति (SC) अभ्यर्थियों के लिए 15%
अनुसूचित जनजाति (ST) अभ्यर्थियों के लिए 7.5%
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नॉन-क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए 27%
सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जनरल-ईडब्ल्यूएस) अभ्यर्थियों के लिए 10% सीटें
ऐसे करें चेक परीक्षा परिणाम
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं।
अब UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम लिंक खोलें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
सबमिट करें और अपना परिणाम देखें।
ये है UGC net परीक्षा की अंकन पद्धति
यूजीसी नेट परीक्षा 300 अंकों की होती है. इसमें 150 सवाल आते हैं. यह परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है.
यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 120 अंक लाने होते हैं. वहीं, ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ ट्रांसजेंडर वर्ग के अभ्यर्थीयों को 300 में से कम से कम 105 अंक लाने होते हैं.