NIOS Exam: NIOS परीक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी, डाउनलोड करें रिजल्ट

NIOS EXAM: Nios exam के लिए परिणाम जल्द जारी हो जाएगा कैंडिडेट अधिकृत website से पंजीकरण क़र सकते हैं;

Update:2025-01-13 14:18 IST

NIOS EXAM: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा अक्टूबर/नवंबर 2024 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं. हालांकि, परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परिणाम रिलीज होने के बाद, कैंडिडेट्स अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट में सुधार के लिए आवेदन

यदि कैंडिडेट्स को अपने NIOS के परीक्षा परिणाम 2024 में कोई त्रुटि दिखती है, तो वे 30 दिनों के अंतर्गत संशोधन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए प्रति संशोधन हेतु 50 रुपये शुल्क आवेदन के तौर पर लिए जाएंगे.

इस दिन हुई थी परीक्षा

भारतीय और विदेशी परीक्षा केंद्रों द्वारा nios कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 अक्तूबर से 29 नवंबर तक संचालित हुई थी। Nios कक्षा 10वीं की परीक्षा कर्नाटक संगीत और रोजगार कौशल के साथ शुरू हुई, जबकि अंतिम तिथि 29 नवंबर को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ पूर्ण हुई।

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं nios सार्वजनिक परीक्षा (सैद्धांतिक) तौर पर संचालित की जाएगी. भारतीय विद्यार्थियों हेतु कैंडिडेट्स दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक तीन घंटे की समयावधि के अंतर्गत और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच परीक्षा संचालित होगी ।

NIOS 10वीं और 12वीं के मार्कशीट 2024 में कैंडिडेट्स को ये जानकारी सावधानीपूर्वक फॉलो करनी अनिवार्य है

पूरा नाम

जन्म तिथि

एनरोलमेंट नंबर

पाठ्यक्रम/कक्षा

परीक्षा का वर्ष और माह

कुल अंक

योग्य अंक

माता-पिता के नाम

किसी भी संक्षिप्त रूप का उल्लेख

NIOS परीक्षा परिणाम 2024 जांचने का तरीका

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

कैंडिडेट 'NIOS Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज प्रदर्शित होगा जिसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसके बाद परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं

Tags:    

Similar News