Neet UG 2025: Neet UG के लिए रजिस्ट्रेशन सप्ताह शुरू होने की संभावना, ये प्रक्रिया करें शुरू
Neet UG 2025: NEET UG के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
Neet UG : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG 2025) द्वारा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, एनटीए द्वारा कोई भी अधिकृत डिटेल्स साझा नहीं की गई है। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल साझा की गई थी आवेदन के लिए अपार आईडी जरूरी नहीं है। सभी परीक्षार्थी बिना अपार आईडी के ही नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।लगेतनी गी फीस
नीट यूजी परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को 1700 रुपये, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के स्टूडेंट्स को 1600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना आवश्यक तौर पर जरूरी है । आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए जमा की जा सकेगी।.
ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षा
एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया जायेगा। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित करवाया जायेगा। पिछले वर्ष नीट यूजी परीक्षा में हुई विसंगतियों के कारण लिया गया है। एनटीए द्वारा से छात्रों को बताया गया है कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा कोविड से पहले के प्रारूप में वापस आ जायेगा। इससे अब छात्रों को प्रश्न पत्र में कोई भी वैकल्पिक प्रश्न पत्र नहीं मिलेगा।