Jio Institute: नीता अंबानी ने कहा, उच्च शिक्षा को पुन: परिभाषित करने के सपने से निकला जियो इंस्टीट्यूट
Jio Institute: रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन ऐंड रिचर्स की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा कि जियो इंस्टीट्यूट उच्च शिक्षा को पुन: परिभाषित करने के सपने से निकला है।
Jio Institute: रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन ऐंड रिचर्स (Reliance Foundation Institution of Education and Research) की संस्थापक नीता अंबानी (Founder Nita Ambani) ने कहा कि जियो इंस्टीट्यूट (Jio Institute) उच्च शिक्षा को पुन: परिभाषित करने के सपने से निकला है। बहु विषयक रिलायंस इंस्टीट्यूट (Jio Institute) में पहले बैच के साथ शैक्षणिक सत्र शुरू होने के अवसर पर नीता अंबानी ने यह बात कही।
120 विद्यार्थियों के साथ दो पाठ्यक्रमों में पढ़ाई हुई शुरू
जियो इंस्टीट्यूट नवी मुंबई (Jio Institute Navi Mumbai) में स्थित है और 120 विद्यार्थियों के साथ दो पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू हुई है। नीता अंबानी (Founder Nita Ambani) ने कहा, ''जियो इंस्टीट्यूट का जन्म भारत में उच्च शिक्षा को पुन: परिभाषित करने और हमारे संस्थापक मेरे ससुर दिवंगत धीरूभाई अंबानी की विरासत को आगे ले जाने के सपने से हुआ है, जिसे मैंने अपने पति मुकेश (अंबानी) के साथ साझा किया था।''
नीता अंबानी (Founder Nita Ambani) देश की सबसे पूंजीगत आधार वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Company Reliance Industries) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Managing Director Mukesh Ambani) की पत्नी हैं। वह समूह की परोपकारी गतिविधियों का नेतृत्व करती हैं।