नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन) (II) 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 3 सितंबर, 2018 तक यूपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन मिलिट्री एकेडमी व ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री और एयर फ़ोर्स एकेडमी के लिए 10 +2 स्तर पर फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री।
अायु सीमा
इंडियन मिलिट्री एकेडमी व इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 2 जुलाई, 1995 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद जन्म नहीं हुआ हो, एयर फ़ोर्स एकेडमी के लिए 2 जुलाई, 1995 से पहले और 1 जुलाई, 1999 के बाद जन्म नहीं हुआ हो और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 2 जुलाई, 1994 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद जन्म नहीं हुआ हो। आयु सीमा संबंधी पूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है
वेतनमान
पे-मैट्रिक्स लेवल- 10 के अनुरूप 56,100 –1,77,500 रुपए प्रतिमाह।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/फीमेल को शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है। अन्य उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन
यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल जांच और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 200- 200 अंकों के कुल तीन प्रश्न पत्र अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और एलीमेंट्री मैथेमेटिक्स से संबंधित होंगें। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए केवल दो प्रश्न पत्र अंग्रेजी और जनरल नॉलेज से होंगे।
पदों का विवरण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी - 100
इंडियन नेवल एकेडमी - 45
एयर फ़ोर्स एकेडमी - 32
ऑफिसर्स ट्रेनिग एकेडमी - 225
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (वीमेन) - 12