CBSE स्कूलों में सुधरेगा शिक्षा का स्तर, अब सारी जानकारियां मिलेगी आॅनलाइन

बोर्ड ने मिशन स्टेटमेंट के तहत स्कूलों से बिल्डिग, छात्रों और फर्नीचर की जानकारी मांगी है। -किस दर से कितनी बार फीस बढ़ाई है इसको बोर्ड ने तलब किया है। अभिभावकों को आ रही शिकायतों पर बोर्ड ने ये कदम उठाया है। अब स्कूलों को सारी जानकारियां आॅनलाइन करनी होगी। स्कूल प्रबंधकों में चिंता बढ़ी है कि फीस, यूनिफार्म, किताबों से जुड़ी जानकारियां कैसे अपलोड़ होगी।

Update: 2016-10-17 07:45 GMT

मेरठ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंड्री (CBSE) स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सख्त हो गया है। स्कूलों की गुणवक्ता सुधारने के लिए बोर्ड ने मिशन स्टेटमेंट की शुरूआत की है। अब स्कूलों को छात्रों से लेकर बिल्डिंग तक की जानकारी सीबीएसई को देनी होगी।

ये भी पढ़ें... CBSE का नोटिफिकेशन जारी, इस बार नेट परीक्षा 22 जनवरी 2017 को

होमपेज पर अपलोड करनी होगी जानकारी

-बोर्ड ने मिशन स्टेटमेंट के तहत स्कूलों से बिल्डिंग, छात्रों और फर्नीचर की जानकारी मांगी है।

-किस दर से कितनी बार फीस बढ़ाई है इसको बोर्ड ने तलब किया है।

-बोर्ड ने यह कदम अभिभावकों से आ रही शिकायतों पर उठाया है।

-अब स्कूलों को सारी जानकारियां आॅनलाइन करनी होगी।

-स्कूल प्रबंधकों में चिंता बढ़ी है कि फीस, यूनिफार्म, किताबों से जुड़ी जानकारियां कैसे अपलोड़ होगी।

ये भी पढ़ें... CBSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में होंगे बदलाव, शिक्षकों को भी मिलेगी खास ट्रेनिंग

-उधर मिशन स्टेटमेंट में योजना बनाने के लिए बोर्ड ने स्कूलों को रीडिंग हैबिट, पढ़ाई के स्त्रोत बढ़ाने, प्लांटेशन, लाइब्रेरी विकास, आॅनलाइन स्टडी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां, करियर काउंसलिंग, खेलकूद कराने, हेल्थ चेकअप कैंप आदि विषय दिए है।

-स्कूलों को होमपेज पर सारी जानकारी अपडेट करनी होगी।

-जो स्कूल जानकारी देने में आनाकानी करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News