NIFT Entrence test 2025: निफ्ट एंट्रेंस टेस्ट की 6 जनवरी है अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन

Nift entrence 2025: NIFT द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है कैंडिडेट्स समय रहते पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं;

Update:2025-01-05 18:46 IST

NIFT VACANCY 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा एंट्रेंस टेस्ट की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 तय की गयी है। जो भी कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वे NTA की अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ से पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कल के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे. NIFT के माध्यम से UG, PG और Ph.D कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। कैंडिडेट्स को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मिलेगा.

NIFT 2025 Application Form भरने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर विजिट करें ।कैंडिडेट्स जिस भी कोर्स (यूजी/ पीजी/ पीएचडी) आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

ऐसे भरें डिटेल 

नए पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी अवश्य तौर पर भरें। कैंडिडेट हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें। आखिरी में कैंडिडेट्स शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) देश के प्रमुख फैशन शिक्षण संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना साल 1986 में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने की थी. यह संस्थान वस्त्र और परिधान उद्योग को कुशल पेशेवर कर्मचारी मुहैया कराता है.

निफ़्ट के बारे में कुछ विशेष बातें 

निफ़्ट में फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, प्रबंधन, और वस्त्र निर्माण तकनीक से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं.

Nift के डिज़ाइन और प्रबंधन क्षेत्र के कोर्सेज को हस्तशिल्प और हथकरघा विकास आयुक्त के सहयोग से हस्तशिल्पों से जोड़ा गया है.

Nift में एडमिशन हेतु, रचनात्मक क्षमता परीक्षण (कैट) और सामान्य योग्यता परीक्षण (जीएटी) जैसी परीक्षाएं देनी होती हैं. लिखित परीक्षा पास करने के बाद, कैंडिडेट को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना पड़ सकता है.nift में एडमिशन के लिए, 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी संलग्न करनी होती है. 

Tags:    

Similar News