Neet pg : Neet PG के लिए cutoff प्रतिशत घटाने का लिया गया निर्णय, जानें प्रतिशत अंक
Neet pg : नीट पीजी के लिए cut off प्रतिशत घटाने का निर्णय लिया गया है अभ्यर्थी अधिकृत website से अंको का ये नया प्रतिशत जान सकते हैं;
Neet Pg: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर हेतु कटऑफ प्रतिशत को घटाने का अनाउंसमेंट किया गया है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा सभी क्लास के कैंडिडेटदिट्स पर ये निर्देश लागू होता है।
MCC द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए neet pg का प्रतिशतंक कम कर दिया गया है।"
सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैंडिडेट्स हैं और जो 15 प्रतिशत या उससे भी अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे neet pg 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के जो भी अभ्यर्थी होंगे उनके लिए योग्यता प्रतिशत 10 प्रतिशत और उससे भी अधिक तय किया गया है।
संशोधित कटऑफ
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट में रियायत पर सुनवाई करते हुए स्पेशल राउंड के लिए नीट पीजी कट-ऑफ क़े लिए निर्धारित प्रतिशत में कमी करने का आदेश दिया गया है। यह निर्णय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) क़े मध्य हुए वार्ता क़े साथ लिया गया है.
इसके पूर्व हुआ कटऑफ में बदलाव
सभी वर्गों में neet pg क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर जीरो कर दिया गया था। 2022 में, सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ को 50वें प्रतिशत से घटाकर 35वें प्रतिशत कर दिया गया। अनारक्षित दिव्यांग अभ्यर्थी हेतु, कट-ऑफ को 45 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिसत कर दिया गया। इस बीच, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों क़े. लिए 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत भी कर दिया गया है.