QS ASIA RANKING: एशिया के शीर्ष विश्वविद्यालय की रैंक हुई जारी, IIT दिल्ली भारतीय यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में टॉप पर

QS Rankijng: QS ranking में भारतीय विश्वविद्यालय में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने top 6 में स्थान प्राप्त किया है

Update:2024-11-07 07:55 IST

Education Policy: Qs रैंकिंग प्रकाशित हो गयी है. इस रैंकिंग के अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में पीछे छोड़ दिया है. IIT दिल्ली ने भारत में टॉप स्थान हासिल किया है। एशिया में टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में IIT दिल्ली 44वें रैंकिंग पर है वहीं आईआईटीबी 48वें स्थान पर आ चुका है.

शीर्ष 100 में 6 भारतीय विश्वविद्यालय


QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अंतर्गत शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में 6 भारतीय विश्वविद्यालय को स्थान प्राप्त हुआ है  इसके अतिरिक्त, एशिया के शीर्ष पांच विश्वविद्यालयों में से चार विश्वविद्यालय इंडियन केटेगरी से संबंधित हैं। अन्ना विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) - रैंक 44

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) - रैंक 48.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) - रैंक 56

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) - रैंक 60

भारतीय विज्ञान संस्थान - रैंक 62

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) - रैंक 67

दक्षिण एशिया में IIT दिल्ली पहुंची शीर्ष पर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) द्वारा 308 विश्वविद्यालयों ने शीर्ष रैंकिंग प्राप्त की है। जिसमें से 10 विश्वविद्यालयों में 7 विश्वविद्यालय भारतीय मूल के हैं। इस रैंकिंग के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय संकाय, पीएचडी वाले कर्मचारी, संकाय-छात्र अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण, प्रति संकाय पेपर, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय छात्र वर्ग कई ऐसे  विभाग शामिल हैं

Tags:    

Similar News