Reet 2025: Reet के लिए आवेदन हुए शुरू, जाने कब है परीक्षा
Reet 2025: रीट REET के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है अभ्यर्थी योग्यता या अन्य जानकारी लेकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें
Reet 2024:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (रीट) 2024 परीक्षा के लिए आज, 16 दिसंबर से प्रारम्भ हो गयी है। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा हेतु सक्षम हैं वे आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) के माध्यम से रीट 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा
Reet 2024 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी- परीक्षा दो पालिओ में आयोजित होगी प्रथम लाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगी.
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न आएंगे । कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी हैँ । हालांकि Reet परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
कौन कर सकता है आवेदन?
Reet में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा पास होना चाहिए.
एनसीटीई विनियमन, 2002 के अनुसार, कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण, और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य हैँ
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
फरवरी में जारी होगा प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र 19 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से अधिकृत वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र संबंधित जानकारी ई-मेल या मेसेज के माध्यम से भी भेजी जा सकती है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।