PCS 2017: ओवरएज अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, आयोग 9 मई से दोबारा लेगा आवेदन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का अभ्यर्थियों को फिर मौका मिलने जा रहा है। आयोग 9 मई से दोबारा वेबसाइट खोलने रहा है। इसके तहत फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 जून और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 9 जून होगी। इसकी परीक्षा जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में होना प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें ...एससी-एसटी 50, जनरल 45 साल तक दे सकेंगे UPPCS एग्जाम, 40 हजार उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ
4 लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने किए आवेदन
-बता दें, कि करीब 300 पदों के लिए आयोग पीसीएस- 2017 परीक्षा के लिए मार्च में ही आवेदन ले चुका है।
-उस समय 4 लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे।
-इसी दरमियान राज्य में चुनाव बाद नई सरकार का गठन हुआ।
-योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में पीसीएस प्री में सीसैट लागू किए जाने से प्रभावित ओवरएज अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त मौके देने का फैसला लिया।
-यह मौका पीसीएस 2017 और 2018 की परीक्षा में मिलना है।
-इसलिए आयोग अब संशोधित विज्ञापन जारी कर नए सिरे से आवेदन लेगा।
ये भी पढ़ें ...UGC NET-2017: CBSE ने जारी की आंसर की और ओएमआर शीट, ऐसे देखें
6 जून से जमा होगी फीस
-इस संबंध में आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि आगामी 9 मई को पीसीएस 2017 का ऑनलाइन संशोधित विज्ञापन जारी होगा।
-इसी के साथ आयोग की वेबसाइट पर दोबारा ऑनलाइन आवेदन लेने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
-फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 जून और भरे हुए फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 9 जून होगी।
-उन्होंने बताया कि इसका अधिकृत विज्ञापन 27 मई को प्रकाशित होगा।