Ssc Je exam: SSC JE भर्ती परीक्षा की अंतिम रिक्ति सूची हुई जारी, जानें क्या है वरीयता संबंधी निर्देश

Ssc je exam2024: ssc je भर्ती की फाइनल वैकेंसी सूची जारी हो गयीं है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं;

Update:2024-12-11 13:55 IST

SSC JE Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा के लिए फाइनल वैकेंसी की सूची जारी कर दी गयी है जो भी अभ्यर्थी ssc की इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. के माध्यम से अंतिम रिक्ति सूची की जानकारी ले सकते हैं। इस टियर 2 परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को किया गया था

6 नवंबर को हुई थीं परीक्षा 

Ssc JE की टियर 2 परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर, 2024 को हुई थीं गया था। 11 नवंबर 2024 को आयोग ने इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की। कैंडिडेट्स को 14 नवंबर तक उत्तर कुंजी को चुनौती देने की परमिशन दी गई थी

13 दिसंबर तक पूरी करें अपनी प्राथमिकताएं

Ssc द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2024 के लिए पदों और संगठनों के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। जो भी कैंडिडेट्स SSC JE 2024 के टियर 2 परीक्षा के लिए में शामिल हुए थे, वे कैंडिडेट्स 13 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपनी प्रेफ़्रेन्स संबंधी सूचना सब्मिट कर सकते हैं।

प्राथमिकता प्रस्तुत करना जरूरी.

ssc द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है कि जो भी कैंडिडेट्स समय पर अपनी वरीयता प्रस्तुत नहीं करेंगे, उनके लिए अंतिम परिणाम के दौरान किसी भी पद हेतु कोई विकल्प पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा कैंडिडेट्स के लिए उनकी श्रेणी में उनकी श्रेणी के अनुरूप जो पद उपलब्ध होंगे उनका विश्लेषण आयोग करेगा और फिर SSC JE 2024 अंतिम परिणाम तैयार करेगा।


Similar News