खत्म हुआ इंतज़ार: तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां जानें अपना परिणाम

इस वर्ष 92.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 91.3 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है।

Update: 2020-07-16 06:08 GMT

तमिलनाडु: परीक्षा देकर परिणाम का इंतज़ार कर रहे तमिलनाडु 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार अब ख़त्म हुआ । डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जाम (डीजीई), तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। नतीजे dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 5.39 फीसदी अच्छा रहा

बता दें कि इस वर्ष 92.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 91.3 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 5.39 फीसदी अच्छा रहा है। लड़कियां 94.8 फीसदी और लड़के 89.41 फीसदी पास हुए हैं। इस वर्ष 7,99,717 ने परीक्षा दी थी।

ये भी देखें:अब स्कूली बच्चे पढ़ेंगे इस गांव की कहानी, जानिए क्या है इसकी खासियत

ऐसे करें चेक Tamil Nadu 12th रिजल्ट 2020

- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in - पर जाएं

- अब Tamil Nadu HSE result लिंक पर क्लिक करें

- अपना रोल नंब और अन्य डिटेल्स डालें

- सब्मिट बटन दबाएं। रिजल्ट आपको दिख जाएगा

इस साल कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट आने में देरी हुई है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। 91.30 फीसदी स्टूडेंट्स पिछले साल उच्च शिक्षा के लिए योग्य थे, 2018 से .02 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

ये भी देखें: विकास दुबे एनकाउंटर पर शहीद सीओ की बेटी बोलीं- ‘वह इसी के लायक था’

तमिलनाडु ने पहले, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन और उपस्थिति के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था। कक्षा 10 के परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि परिणाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News