UP BOARD: इस साल कक्षा 9वीं और 11वीं में कम हुए 13 लाख छात्र-छात्राएं
यूपी बोर्ड के इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले साल की तुलना में यह संख्या 13 लाख कम हुई है।
लखनऊ: यूपी बोर्ड के इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले साल की तुलना में यह संख्या 13 लाख कम हुई है।
ये भी पढ़ें... इसी माह में जारी हो जाएगा UP बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम: दिनेश शर्मा
वहीं यूपी के 893 कॉलेज ऐसे हैं, जहां एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पंजीकरण के लिए कॉलेजों को 10 दिन का और अवसर दिया गया है। अब रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर तय कर दी गई है।
ये भी पढ़ें... HRD ने जारी की एडवाइजरी, 10वीं और 12वीं परीक्षा में अब कोई भी बोर्ड नहीं बढ़ाएगा नंबर
पिछले साल से कम छात्र हुए रजिस्टर्ड
पिछले साल यूपी के इंटर कॉलेजों में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए 66,94,151 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कक्षा 9वीं में 37,07947 और 11वीं में 29,86104 छात्रओं रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं इस साल अब तक 53,35,479 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें कक्षा 9वीं में 30,05,176 तथा 11वीं में 23,30,303 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... UP Board: 10वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल होगा GST, 12वीं में भी हो सकता है शुरू
बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तिथि
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने छात्र संख्या गिरने को गंभीरता से लिया है। रजिस्ट्रेशन में कमी का कारण वे भी नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि, उनका मानना है कि दाखिलों में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगने के कारण यह गिरावट आई है। वहीं यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन पहले शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने समीक्षा की थी, जिसमें अधिकांश स्कूलों में रजिस्ट्रेशन न होने की जानकारी मिली थी। उसी के बाद प्रमुख सचिव शिक्षा के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 15 अक्टूबर की गई है।
ये भी पढ़ें... CBSE का फरमान: अब छात्र बिना आधार कार्ड के नहीं भर सकेंगे बोर्ड परीक्षा का फॉर्म
साथ ही 16 से 21 अक्टूबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड आवेदन को कॉलेजों के संचालक और प्रिंसीपल चेक कर सकेंगे। वेबसाइट पर 22 से 28 अक्टूबर के बीच फिर से नामों में संशोधन किया जा सकता है। इसके बाद 5 नवंबर तक फोटो सहित पूरा ब्योरा डीआईओएस कार्यालय में जमा किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें... UP बोर्ड में बदलाव, पढ़ाई का सिस्टम, कोर्स और सुविधाओं में होगा सुधार