UGC ODL and Online Programs: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा शैक्षणिक वर्ष में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कार्यक्रमों (Online Programs) में दाखिला देने के लिए एक नई रजिस्टरेशन प्रक्रिया शुरू की है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने आधिकारिक स्टेटमेंट देकर इसकी जानकारी दी है।
ODLकोर्स में पंजीकरण के लिए इस ID की होगी जरूरत
यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अवगत कराया कि, “नई योजना के तहत ODL और ONLINE कार्यक्रमों में जो स्टूडेंट्स प्रवेश लेंगे उनको पहले एडमिशन लेने के लिए स्टडेंट्स को यूजीसी के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (UGC-DEB) वेब पोर्टल deb.ugc.ac.in और deb.ugc.ac पर अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आई डी के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी करना होगा उसके बाद एक यूनिक डीईबी-आईडी बनाना होगी
सभी इंडियन स्टूडेंट्स के लिए DEB ID अनिवार्य
यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, “विदेशी स्टूडेंट्स को छोड़कर, मान्यता प्राप्त ओडीएल/ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए डीईबी-आईडी अनिवार्य होगी और यह ID जीवन भर के लिए वैध रहेगी। उच्च शिक्षण संस्थानों से इस नई प्रवेश प्रक्रिया को लागू करने और नए शिक्षार्थियों को इसे बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया गया, ताकि इसे सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।”...
मान्यता प्राप्त संस्थान में ही होगा प्रवेश
यूजीसी चेयरमैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि UGC (ओडीएल कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम) विनियम, २०२० ऐसे प्रोग्राम्स के लिए न्यूनतम मानक निर्धारित करता है। मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची UGC डिस्टेंस एजुकेशन शिक्षा ब्यूरो की वेबसाइट पर मौजूद है। एडमिशन की यह प्रक्रिया हाल ही में गैर-मान्यता संस्थानों द्वारा छात्रों को प्रवेश देने से संबंधित समस्याओं के बाद आई है।