UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर को, राजधानी में बनाए 110 परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यूपी की प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के 251 अफसरों के चयन के लिए आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा 2017 रविवार (24 सितंबर) को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजधानी में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यूपी की प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के 251 अफसरों के चयन के लिए आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा 2017 रविवार (24 सितंबर) को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजधानी में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसको लेकर जिला प्रशासन ने प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए राजधानी को तीन जोन में बांट दिया है।इसके अलावा करीब 3 दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ प्रत्येक केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से एक सहायक पर्यवेक्षक की डयूट लगाई गई हैं।
डीएम बोले- सकुशल परीक्षा कराना ही प्राथमिकता
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि यूपी पीसीएस की बड़ी परीक्षा रविवार को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए राजधानी में बने 110 परीक्षा केंद्रों को तीन जोनों में बांटा गया है। इसमें ट्रांस गोमती क्षेत्र के समस्त परीक्षा केंद्रों के जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट ट्रांस गोमती रहेंगे। इसके अलावा नगर पूर्वी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पूर्वी और नगर पश्चिम क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों के जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट पश्चिम को बनाया गया है। यह लोग परीक्षा के दौरान अपने-अपने जोन में नजर बनाए रहेंगे। इनके अधीन करीब 4 दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे जो परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात सहायक पर्यवेक्षक से रिपोर्ट लेते रहेंगे। जिला प्रशासन की प्राथमिकता सकुशल परीक्षा संपन्न कराना है।
राजधानी में इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि राजधानी में जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटरव्यू कॉलेज मेहंदीगंज, स्वामी योगानंद बालिका इंटरव्यू कॉलेज राजाजीपुरम, एसएम पब्लिक हाईस्कूल तालकटोरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, लखनऊ सिटी कॉलेज कैंपबेल रोड, विजडम वे प्रोग्रेसिव स्कूल चिनहट, ट्रिनिटी एकेडमी कल्याणपुर, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, स्कालर्स होम स्कूल गोमतीनगर, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कालेज चारबाग, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटरव्यू कॉलेज, एएलएस एकेडमी इंदिरानगर, अमीररूद्दौला इस्लामिया इंटरव्यू कॉलेज, टीडी गर्ल्स इंटर कालेज गोमतीनगर सहित कुल 110 केंद्र बनाए गए हैं।
लखनऊ में 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। राजधानी के 110 परीक्षा केंद्रों पर 52512 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यूपी के 21 जिलों में 982 केंद्रों पर 5 लाख 65 हज़ार 297 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
आगे की स्लाइड्स में देखें परीत्रा केंद्र की लिस्ट...