लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) राज्य के कई विभागों के लिए 478 जूनियर इंजीनियर भर्ती करेगा। इनमें से कई पद अस्थायी आधार पर भरें जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स पदों के लिए आवेदन फॉर्म से आवेदन करना होगा।
कुल पदों की संख्या
जनरल : 203 पद
एससी : 102 पद
एसटी : 62 पद
ओबीसी : 111 पद
एलिजिबिलिटी : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/सिविल/इलेक्ट्रिकल/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा हो।
एज लिमिट :
-1 जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल।
-कुछ विभागों में पद के लिए न्यूनतम सीमा 21 साल तय की गई है।
सेलेक्शन प्रॉसेस : रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंको और इंटरव्यू के जरिए चयन होगा।
आवेदन शुल्क : जनरल 225 रुपए। यूपी के एससी और एसटी के लिए शुल्क 105 रुपए है। दिव्यांको के लिए शुल्क सिर्फ 25 रुपए है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट : 25 मई 2016
फोन : 0522-2720814
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट http:/upssc.gov.in पर लॉग ऑन कर सकते है।