लखनऊ : युपी पुलिस में 5000 पदों पर जल्द भर्तियां होंगी। इसके अलावा लगभग 3000 मुख्य कॉन्स्टेबल्स को एक महीने के अंदर सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिलेगा।
क्या बताया डीजी वीके गुप्ता ने?
-यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी वीके गुप्ता ने दी।
-सभी पदों के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा तक ऑनलाइन होगी।
-उन्होंने बताया कि लगभग 3000 मुख्य कॉन्स्टेबल्स को एसआई के पद पर प्रोन्नत करने की प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां
यूपी पुलिस में पुरुष और महिला सब इंस्पेक्टर के 3000, फायर सर्विस में सब इंस्पेक्टर (फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर) के 110, पीएसी में सब इंस्पेक्टर (प्लाटून कमांडर) के 212 और पुलिस के लिपिक संवर्ग के 1000 पदों समेत लगभग 5000 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली गई है। इन पदों की भर्ती के लिए एक महीने के अंदर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
19 मई को होगी परीक्षा
-डीजी ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की 1865 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 19 मई को ऑनलाइन एग्जाम होगा।
-देश में पुलिस विभाग की यह पहली ऑनलाइन परीक्षा होगी।
-इसमें 41661 कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे।
-इसके लिए 20 जिलों में 70 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
-एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स की टाइपिंग परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाएगी।