ओडिशा हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इन पदों पर निकली वैकेंसी
आयु सीमा (01 मार्च 2019 को): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी, एसटी, एसईबीसी और महिलाओं के लिए पांच वर्ष की छूट है। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट है।
लखनऊ: ओडिशा हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएचपीसी) ने जूनियर क्लर्क ट्रेनी/एलडी असिस्टेंट ट्रेनी और स्टेनो कम कम्प्यूटर असिस्टेंट ट्रेनी के 52 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल 2019 तक आनलान आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर क्लर्क ट्रेनी/ एलडी असिस्टेंट ट्रेनी, पद : 45 (अनारक्षित : 25)
शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में एक वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो। या ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में एक वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो।
स्टेनो कम कम्प्यूटर असिस्टेंट ट्रेनी, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो। इंग्लिश शॉर्टहैंड गति 80 शब्द प्रति मिनट हो। इंग्लिश टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट और ओडिशा टाइपिंग गति 20 शब्द प्रति मिनट हो। साथ ही कम्प्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में एक वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा (01 मार्च 2019 को): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी, एसटी, एसईबीसी और महिलाओं के लिए पांच वर्ष की छूट है। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट है।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)/ स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: 500 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई बैंक चालान माध्यम से ऑफलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। दिव्यांगों और ओडिशा के एससी/एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
खास तारीखें
ऑनलाइन/ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2019
परीक्षा का संभावित आयोजन: मई 2019 में।
वेबसाइट: www.ohpcltd.com