लखनऊ: पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल ने मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 242 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार चार अक्तूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सभी तरह के आरक्षण का लाभ राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। पश्चिम बंगाल/अंडमान एंड निकोबार/सिक्किम की स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा: 04 अक्तूबर 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 18,000 रुपये से 29,700 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन शुल्क: रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये और परीक्षा शुल्क 400 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क नहीं। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर।
इस लिंक https://cpmgwbrecruit.in/recmtssep18/basic_details.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।