Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा और मणिपुर ने मारी बाजी, इन सीटों पर 75% से अधिक वोटिंग
बूथों पर सारे इंतजाम, मतदाता बाहर आएं और वोट करें
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वोटर्स के लिए पीने के पानी, पंखे सहित सभी इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को चाहिए कि वो बाहर आएं और वोट करें। सुरक्षा का ध्यान रखा गया है, कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है, फिर भी सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।
20 वर्षों से विकास नहीं हुआ
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: तिरुवनंतपुरम संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर शुक्रवार को मतदान से पूर्व वेत्तुकड चर्च पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा कि 'बीते 15-20 वर्षों में यहां कोई विकास नहीं हुआ है। लोग कई ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिन्हें सुलझाया जाना चाहिए। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आज वोट जरूर करें। यह लोकतंत्र के लिए अहम दिन है और तिरुवनंतपुरम और आपके परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए भी अहम है। हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए और यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग मतदान करेंगे और बदलाव लाएंगे। बता दें कि केरल राज्य की सभी 20 सीटों पर आज लोकसभा के वोट डाले रहे हैं।
घर मत बैठो, बाहर आओ और डालो वोट
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पड़ रहे मतदान के दौरान लेखिका और परोपकारी सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला है। मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं हर किसी से कहना चाहता हूं- घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो। मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। लोकसभा के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
लोगों ने मन बनाया, इंडिया गठबंधन जीतेगा
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण की जारी वोटिंग में राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों ने अपना मन बना लिया है और भारतीय गठबंधन और कांग्रेस बहुमत से जीतेंगे।
नारायण मूर्ति ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि सेकेंड फेज में कर्नाटक राज्य में 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।