25 साल पहले शाहरुख की सलाह काजोल को लगी थी बकवास

Update:2018-09-25 11:32 IST

मुंबई: अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को लेकर एक सीक्रेट खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख ने फिल्म 'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें: ‘करणसंगिनी’ में कुंती बनेंगी सायंतनी घोष

बता दें कि बॉलीवुड में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इनकी केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन काफी पसंद की जाती है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।

शाहरुख ने दी थी एक्टिंग सीखने की सलाह

'ईला' के प्रमोशन के दौरान काजोल ने बताया,'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने काम को लेकर कई बार उनको ज्ञान दिया है। जब भी शूटिंग से टाइम मिलता शाहरुख उन्हें कोई ना कोई सलाह जरूर देते थे। यहां तक की शाहरुख ने उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी। बता दें कि फिल्म 'बाजीगर' 25 साल पहले 1993 में रिलीज हुई थी।

मुझे लगता था शाहरुख बकवास करते हैं

काजोल ने कहा, 'जब शाहरुख मुझे एक्टिंग सीखने की सलाह देते तो मुझे लगता था कि वे बकवास कर रहे हैं। क्योंकि उस समय मैं बहुत अच्छा काम कर रही थी।

हैवी फिल्में आपको थका देती हैं

काजोल ने बताया कि जब वह फिल्म 'उधार की जिंदगी' की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त उन्हें एहसास हुआ कि वह ऐसी हैवी और सीरियस फिल्में नहीं करना चाहतीं। काजोल का कहना है कि ऐसी हैवी फिल्में आपको थका देती हैं।

Similar News