Bigg Boss 18 :टाइम गॉड बनते ही बदले अविनाश और ईशा के तेवर फिर नॉमिनेशन टॉस्क में दिया विवियन को धोखा

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक बार फिर से बिग बॉस ने बचने का मौका दिया लेकिन अविनाश ने विवियन को फिर धोखा दे दिया

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-12 09:04 IST

Bigg Boss 18 Nomination Today 

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में रजत दलाल के सर से टाइम गॉड का ताज इस हफ्ते अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ले लिया है। और वो बिग बॉस 18 में पहली बार टाइम गॉड बन गए हैं। अविनाश मिश्रा के टाइम गॉड बनते ही घर के समीकरण में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। टाइम गॉड बनते ही बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को दिया स्पेशल पॉवर एक बार फिर से घर में हुए नॉमिनेशन टॉस्क में बदलाव करने का जिसमें इस बार फिर से अविनाश मिश्रा का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला है। अविनाश मिश्रा ने घर में हुए दुबारा नॉमिनेशन टॉस्क में फिर से विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को धोखा दे दिया है। 

बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक विवियन को मिला धोखा (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया को दोबारा किया गया। जिसमें अविनाश मिश्रा के टाइम गॉड बनने के बाद उनको स्पेशल पॉवर दी गई। जिसके अनुसार अविनाश मिश्रा इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेटं में से किसी एक को बचा सकते हैं। उसके लिए घर में एक टॉस्क का आयोजन किया गया। जिसके दौरान घर में मौजूद कंटेस्टेंट जिस कंटेस्टेंट के फोटो को लेकर अविनाश के पास जाएंगे वो सेव हो जाएगा। 

पहले राउंड में कशिश कपूर ने चाहत पांडे को नॉमिनेट कर दिया। तो वहीं दूसरे राउंड में ईशा सिंह की वजह से विवियन डीसेना नॉमिनेट हुए, तीसरे राउंड में ईशा सिंह की वजह से दिग्विजय राठी नॉमिनेट हुए, चौथे और पांचवे राउंड में चुम दारंग ने पूरा गेम बदल दिया। चुम दारंग चौथे राउंड में करणवीर मेहरा का फोटो लेकर गई, ईशा सिंह ईडन का फोटो, रजत दलाल बग्गा की फोटो लेकर गए। जिसमें ईडन रोज नॉमनेट हो गई। उसके बाद आखिरी राउंड में चुम दारंग फिर से करणवीर (Karanveer Mehra) की फोटो लेकर गई और श्रुतिका अर्जुन बग्गा की फोटो लेकर गई। जिसमें से करणवीर सेव  हो गए और तजिंदर बग्गा नॉमिनेट हो गए। 

दर्शकों को लग रहा है कि ईशा सिंह ने विवियन डीसेना को धोखा दिया है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है वो विवियन डीसेना को बचाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इसके बावजूद भी वो नहीं बचा पाई हैं। तो वहीं अविनाश मिश्रा संचालक बने हुए थे, पूरा गेम उनके हाथ में होते हुए भी उन्होंने विवियन डीसेना को नॉमिनेशन से नहीं बचाया। जिसकी वजह से इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट के नाम विवियन डीसेना, ईडन रोज, दिग्विजय सिंह राठी, तजिंदर बग्गा और चाहत पांडे हैं। 

Tags:    

Similar News