No Entry 2 Update: नो एंट्री 2 की टीम पहुंचीं ग्रीस, शुरू हुआ काम, तस्वीरें वायरल

No Entry 2 Update: नो एंट्री 2 से जुड़ा नया अपडेट सामने आ चुका है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-02 15:40 IST

No Entry 2 Movie Update

No Entry 2 Movie Update: साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म नो एंट्री की आज भी खूब चर्चा होती है, जी हां! इस फिल्म को आज भी बहुत से दर्शक देखना पसंद करते हैं। बीते दिनों ही ऐलान किया गया कि मेकर्स बहुत ही जल्द नो एंट्री का सीक्वल लेकर आ रहें हैं, जिसका टाइटल नो एंट्री 2 होगा। वहीं अब नो एंट्री 2 से जुड़ा नया अपडेट सामने आ चुका है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए फिर बताते हैं।

नो एंट्री 2 लेटेस्ट अपडेट (No Entry 2 Latest Update)

कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 को लेकर दर्शको के बीच अभी से ही बज बन गया है। नो एंट्री फिल्म को निर्देशित करने जा रहे डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म पर अपडेट दिया था और कहा था कि स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, बहुत ही जल्द वे शूटिंग लोकेशन देखने के लिए जाएंगे। वहीं अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक शूटिंग लोकेशन देखने पहुंच गए हैं, जी हां! अनीस बज्मी, प्रोड्यूसर बोनी कपूर और DOP मनु आनंद के साथ ग्रीस में नो एंट्री 2 के लिए शूटिंग लोकेशन देख रहे हैं, सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, यानी कि अब बहुत ही जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

नो एंट्री 2 कब होगी रिलीज (No Entry 2 Release Date)

बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर बहुत पहले ही नो एंट्री 2 पर अपनी मुहर लगा चुके हैं, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि नो एंट्री 2 बनेगी, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया था। बोनी कपूर के मुताबिक कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

नहीं नजर आएगी पुरानी स्टार कास्ट (No Entry 2 Star Cast)

बता दें कि 2005 में आई नो एंट्री मूवी में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और ईशा देओल जैसी एक्टर्स थे, लेकिन वहीं नो एंट्री 2 की बात करें तो इसमें सभी नए एक्टर होंगे, जी हां! फिल्म में पुरानी कास्ट नजर नहीं आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स फिल्म में नजर आ सकते हैं, हालांकि अब तक स्टार कास्ट पर भी मेकर्स द्वारा कुछ ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, उम्मीद है कि मेकर्स बहुत ही जल्द नो एंट्री 2 का ऑफिशियल ऐलान करेंगे।

Tags:    

Similar News